पटना , सरकार के 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को प्रतिबंधित करने से नकद की किल्लत से जूझ रहे बिहार और झारखंड के बाजार एवं उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक इन राज्यों के अलग-अलग बैंकों में हेलीकॉप्टर से नोटों की आपूर्ति कर रहा है।
आरबीआई (पटना कार्यालय) के वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों का प्रचलन बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद इन राज्यों के सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंक, नोटों की कमी जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। इन बैंकों तक नोटों की आपूर्ति करने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।