गोण्डा, उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार के आरोप में जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आज निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उतरौला तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक कप्तान मिश्र पर भू मामले में रिश्वत मांगने का आरोप लगने पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र सिंह द्वारा एसडीएम उतरौला के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी की गयी थी।
उन्होंने बताया कि जांचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।