रिहाई के बाद अखिलेश यादव ने, अपनी गिरफ्तारी का राज खोला
August 17, 2017
उन्नाव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश भर मे सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद छोड़ना पड़ा. रिहाई के बाद अखिलेश यादव ने अपनी गिरफ्तारी का राज खोला कि उन्हे क्यों गिरफ्तार किया गया.
औरैया जाते समय आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. रिहाई के बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार और पुलिस यह नहीं चाहती है कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलूं. इसलिए मुझे जाने से रोक दिया गया. यह सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वे जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतना चाहते हैं.
कल औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के नामांकन के दौरान हुए मुठभेड़ में पूर्व सांसद प्रदीप यादव को बुरी तरह पीटा गया था, इसी मामले के मद्देनजर अखिलेश यादव उनसे मिलने जा रहे थे.
जिला प्रशासन की कहना है कि अखिलेश यादव को औरैया जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी, बावजूद इसके वे अपने समर्थकों के साथ वहां जा रहे थे. सुरक्षा को देखकर उन्होंने मार्ग भी बदला और हाईवे पर का रास्ता चुना लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया.