Breaking News

रेलवे ने किया राष्ट्रीय एकता सप्ताह का शुभारम्भ

Image of a clenched fist with the flag of india on it.

इलाहाबाद,  उत्तर मध्य रेलवे में पांच नवम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय एकता सप्ताह का शुभारम्भ महाप्रबन्धक अरुण सक्सेना ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलाकर किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली के दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा सम्बंधी स्लोगन बोले गये। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक राजेश तिवारी, मुख्य कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद, झांसी एवं आगरा मण्डलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सतर्कता विभाग की टीमें मुख्यालय एवं मण्डल में सतर्कता सम्बन्धी सर्कुलरों एवं नियमों के बारे में प्रचार करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com