रेल हादसे पर शिवपाल दुखी, मंत्रियों सहित समाजवादी कार्यकर्ताओं को भेजा मदद के लिये

shivpal-yadav-620x400लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा सुबह तीन बजे के करीब कानपुर देहात के पुखरायां में हुआ है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भावुक हो गये। उन्होंने राहत कार्य को देखने के लिये अपने पार्टी के तीन मंत्रियों सहित प्रमुख नेताओं को राहत कार्य में जुटने के लिये मौके पर भेजा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर कहा कि मुझे बेहद दुख है। केन्द्र की मोदी सरकार रेल दुर्घटनाएं रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात पुलिस उपमहानिरीक्षक से बातचीत कर के ग्रीन कैरिडोर बनाने को कहा गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को मौके पर लोगों की सहायता करने के लिये भेजा गया है। वहीं कानपुर व आसपास के जनपदों से सुबह दस बजे तक प्रमुख नेताओं का वहां पहुंचना हो गया था।

Related Articles

Back to top button