रॉक ऑन 2 का ट्रेलर रिलीज

rockon2नई दिल्ली, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म ऑन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। ट्रेलर में फरहान और श्रद्धा कपूर की रॉकिंग वॉइस में सांग सुनने को मिलेगा। ट्रेलर में दोस्तों की मस्ती के साथ इमोशनल ड्रामा भी दिखाई दे रहा है। श्रद्धा कपूर का रोल भी दमदार नजर आ रहा है। 2 मिनट 20 सेकेंड का यह ट्रेलर आपको खुद से बांधे रखता है। इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागार ने किया है। रॉक ऑन 2 11 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिलांग में हुई है।
यह साल 2008 में आई फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल है। जिसे नेश्नल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। फरहान अख्तर फिल्म का ट्रेलर ट्वटिर पर शेयर किया। और ट्वीट किया, आपके साथ फिल्म का ट्रेलर शेयर करके खुश हूं, मुझे बताएं कि ट्रेलर के बारे में आप क्या सोचते हैं बता दें कि रॉक ऑन 2 में पहले पार्ट के लगभग सारे किरदार है और श्रद्धा कपूर नया चेहरा हैं। उनके अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई सभी लगभग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नए चेहरों में तितली फेम शशांक अरोड़ा हैं।

Related Articles

Back to top button