रॉबर्ट डी नीरो ने मेरिल स्ट्रीप के समर्थन में लिखा पत्र

FotorCreated29-580x395लॉस एंजेलिस,  अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो हाल ही में आयोजित 74वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के संबोधन के समर्थन में एक पत्र लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रीप द्वारा 8 जनवरी को वार्षिक पुरस्कार समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधने के बाद, अब डी नीरो ने कहा कि स्ट्रीप ने खूबसूरत टिप्पणी दी है। डी नीरो ने कहा, उन्होंने जो कहा वो अद्भुत था।

यह कहने की जरूरत थी और आपने बहुत सही किया। जो कुछ आपने कहा इसके लिए मैं आपका सम्मान करता हूं, जबकि दुनिया अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रही है। मैं भी आपके विचारों का हिस्सा हूं। हालांकि स्ट्रीप ने ट्रम्प का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी जीत से वह दुखी और परेशान हैं। उनकी टिप्पणी का कई हस्तियां समर्थन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button