कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र महिला एशेज टेस्ट मैच रविवार को चौथे और अंतिम दिन रोमांचक अंदाज में ड्रा समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच ड्रा समाप्त होने तक नौ विकेट खोकर 245 रन बनाये थे। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट को उनकी नाबाद 168 और 48 रन की पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 12 रन से आगे खेलते हुए सात विकेट पर 216 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर इंग्लैंड के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बेथ मूनी ने 137 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन ब्रैंट ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 218 रन बनाकर जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन इसी स्कोर पर नताली शिवर के आउट हो जाने के बाद इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका लगा और उसने 244 रन तक जाते-जाते अपने नौ विकेट गंवा दिए। शिवर ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। नाईट ने 48 और सोफ़िया डंकली ने 45 रन बनाये। 11वें नंबर की बल्लेबाज केट क्रॉस ने 12 गेंदें खेलकर नाबाद एक रन बनाया और मैच को ड्रा कराने में अपना योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने 69 रन पर तीन विकेट और अलाना किंग ने 39 रन पर दो विकेट लिये।