Breaking News

लखनऊ का विकास देख, कई एयरलाइंस शुरू कर रहीं हैं, विदेशों की सीधी यात्रा

airoplanलखनऊ, आने वाले दिनों में लखनऊ से विदेशों की सीधी यात्रा करना आसान हो जाएगा। लखनऊ के विकास कार्य को देखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियां अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इन कंपियों के सक्रिय होने के बाद से लखनऊ से इंटरनेशनल विमान सेवाएं बेहतर हो रही है। इसका परिणाम है कि सिंगापुर की उड़ान के बाद अब बैंकाक के लिए भी एक नई सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही हैं।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी प्रतिदिन सात विमानों की कनेक्टिविटी है। जो कि दुबई, आबूधाबी और सऊदी अरब के साथ सिंगापुर जाते हैं। इस साल टाइगर एयर की लखनऊ से सिंगापुर की सीधी विमान सेवा शुरू होने के बाद से कई इंटरनेशनल कंपनियों ने लखनऊ से सीधी विमान सेवा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ से बैंकाक के लिए थाई स्माईल एयरवेज को मंजूरी भी मिल गई है। यह एयरवेज दिसंबर में लखनऊ से बैंकाक की सीधी 320 एयरबस के साथ विमान सेवा की शुरुआत कर देगी। विमान में 154 सीटें इकानोमी क्लास की होगी जबकि 12 सीटें प्रीमियम होंगी। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 10 बजे बैंकाक से लखनऊ के लिए विमान डब्ल्यूई 333 रवाना होगा। जबकि लखनऊ से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 1ः30 बजे विमान डब्ल्यूई 334 बैंकाक रवाना होगा। इन कारणों से बढ़ेगा एयर ट्रैफिक: माना जा रहा है लखनऊ मेट्रो शुरू होने और चक गजरिया में कैंसर अस्पताल बनने सहित कई योजनाएं पूरा होने पर यह एयर ट्रॉफिक और अधिक बढ़ेगा। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। करीब 858.25 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल थ्री इसी को देखते हुए बनाया जाएगा। जहां एक समय में चार हजार लोग आसानी से पहुंचकर अपने विमान पकड़ सकेंगे। ट्रॉफिक में यात्री न फंसे इसके लिए 1500 कारों की क्षमता वाली कार पार्किंग भी बनेगी। अधिकारियों की राय: एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश को एक बड़े मार्केट के रूप में इंटरनेशनल कंपनियां देख रही हैं। लखनऊ के आसपास वाराणसी और कुशीनगर जैसे पर्यटन स्थल को देखने के लिए भी पर्यटक दूर दराज से पहले दिल्ली आते हैं। लखनऊ में विमान सेक्टर की वृद्धि भी तेजी से बढ़ी है। इसके चलते ही इंटरनेशनल कंपनियां लखनऊ को अधिक पसंद कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *