लखनऊ-टिकट न मिलने पर भाजपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास

aagलखनऊ,  विधानसभा टिकट न मिलने पर बीजेपी नेता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस की सतर्कता से उसे बचा लिया गया। लखनऊ विधान सभा के सामने भाजपा कार्यालय के बाहर बुधवार को एक युवक ने खुद को केरोसीन डाल कर आग लगाने की कोशिश की। विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात दारोगा संजय कुमार गुप्ता ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस से पूछताछ पर पता चला कि युवक शाहजहांपुर जिले में रहने वाला भाजपा नेता राकेश दुबे है। आरोप है कि वह कई सालों से बीजेपी में कार्यकर्ता की तरह पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस बार उसने पार्टी कमान से विधान सभा टिकट मांगा, लेकिन उसे नहीं दिया गया। इस बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने भाजपा नेता को समझा-बुझाकर शांत कराया और घर जाने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button