Breaking News

लखनऊ देश में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला शहर है..

lucknowलखनऊ देश में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला शहर बन गया है। लखनऊ में बढ़े कोहरे और प्रदूषण का कॉकटेल शहर की हवा को जहरीला बना रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की बृहस्पतिवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) वैल्यू की डेली बुलेटिन में लखनऊ सबसे प्रदूषित शहर मिला। कोहरे की वजह से सूक्ष्मकण वायुमंडल की निचली सतह पर ही बने हुए हैं। इन कणों के हवा में मौजूद होने से पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल बढ़ गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी वजह से हवा पिछले दो दिन में तेजी से जहरीली हुई है। बुधवार को भी सीपीसीबी ने एक्यूआई वैल्यू सबसे ज्यादा मिलने की वजह से लखनऊ को सबसे ज्यादा प्रदूषित बताया था। इसके साथ ही लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया था। बृहस्पतिवार को पिछले दिन से भी खराब हालात बने। इसकी वजह से एक्यूआई वैल्यू 18 पॉइंट बढ़ गई। यह प्रदूषण वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, फरीदाबाद, आगरा से अधिक है।