Breaking News

लखनऊ में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू से मौत के आंकड़े, 1 और जान गई

 

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी  जी. एस. वाजपेई किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज  प्रशासन को नोटिस देने की तैयारी में है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित हरदोई निवासी 60 वर्षीय मरीज को 25 जून को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।

रहे जो सपा और बसपा एक होकर ,तो भाजपा का मैंच ओवर- लालू यादव

 यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

 इससे पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया और उसके बाद केजीएमयू में जांच के दौरान स्वाइन की पुष्टि हुई। कुछ दिन तक मरीज का इलाज केजीएमयू में चला। फायदा न होने पर चिकित्सक ने उसे बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया, जिसके कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

 एक देश, एक बाजार, एक कर सही’ तो ‘एक देश, एक जाति’ कैसे गलत ?

समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिये, शिवपाल सिंह का बड़ा बयान…..

 इस संबंध में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. नरसिंह वर्मा ने बताया कि अगर परिजन शिकायत करेंगे तो मामले की जांच की जाएगी। वहीं सीएमओ ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जानकारी छिपाई है इसलिए उन्हें नोटिस दिया जाएगा। किसी भी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीज के भर्ती होने पर सीएमओ को इसकी जानकारी देनी होती है लेकिन केजीएमयू प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी।

यूपी में हुए बम्पर सीएमओ के तबादले,देखें पूरी लिस्ट

अब मुलायम सिंह की आवाज का, लिया जायेगा नमूना….