नई दिल्ली, पीएम मोदी की यूपी में पहली परिवर्तन रैली के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके निशाना साधा है। लालू ने ट्विटर पर लिखा कि किसानों की खरीब पैदावार पड़ी है। कोई खरीदने वाला नहीं है। रबी की बुआई का पैसा नहीं है। एसी कमरों में नीति बनाने वालों को किसानी का क भी नहीं पता।
मोदी ने भाषण के दौरान कालेधन को लेकर विपक्ष पार्टियों के खिलाफ निशाना साधा है। जिसके तुरंत बाद लालू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी। उन्होंने लगातार दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में किसान की समस्या को नजरअंदाज करने पर खरीखोटी सुनाई। जबकि दूसरे ट्वीट में यह कहा कि नौटंकी बंद करो। किसान मर रहा है, रबी की बुआई कैसे करेगा। बीज व खाद किससे खरीदेगा? तुम्हारे पूंजीपति मित्र किसानों को बीज खरीदवाने आएंगे क्या? किसानों की खरीब पैदावार पड़ी है। कोई खरीदने वाला नही है। रबी की बुआई का पैसा नही है। एसी कमरों में नीति बनाने वालों को किसानी का कभी नहीं पता।
ट्वीट-
नौटँकी बंद करो। किसान मर रहा है, रबी की बुआई कैसे करेगा। बीज व खाद किससे खरीदेगा? तुम्हारे पूंजीपति मित्र किसानों को बीज खरीदवाने आएंगे क्या?