Breaking News

लीबिया की अदालत ने 23 आईएस आतंकवादियों को सुनायी मौत की सजा

त्रिपोली, लीबिया के मिसराता की एक अदालत ने रूस में प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह के 23 आतंकवादियों को मौत की सजा और अन्य 14 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लीबिया के अल वासत अखबार ने बताया कि कुछ प्रतिवादी सीरिया, ट्यूनीशिया और सूडान से लीबिया आए थे। सभी आतंकवादियों को 2016 के अंत में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों द्वारा चलाए गए एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

आईएस एक आतंकवादी इस्लामी समूह है, जो मुख्य रूप से सीरिया और इराक में सक्रिय है। वर्ष 2014 से 2019 तक यह अमेरिका के साथ-साथ रूस के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन से हार गया था। इस समूह पर रूस में प्रतिबंध लगया गया था।

गौरतलब है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने 2021 में कहा कि सीरिया और इराक में आईएस के खात्मे के बाद, यह आतंकवादी समूह लीबिया सहित अन्य देशों में सक्रिय है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com