नई दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल के दौरान सभा पटल की ओर कागज फाड़कर उछालने वाले सपा सांसद अक्षय यादव को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी और कहा कि इस तरह का आचरण सदन के नियमों एवं स्थापित मानकों का उल्लंघन है।
अध्यक्ष ने इस मामले में अपनी व्यवस्था में कहा कि आज जब प्रश्नकाल चल रहा था तब सांसद अक्षय यादव ने कुछ कागज फाड़कर स्पीकर की पोडियम और सदन के पटल की ओर उछाल दिये। उन्होंने कहा कि लोकसभा के कामकाज की प्रक्रिया और आचार के नियम 349 (21) में यह कहा गया है कि जब सदन की कार्यवाही चल रही हो, तब कोई भी सदस्य विरोध स्वरूप सदन में कागजात नहीं फाड़ सकता है। सुमित्रा महाजन ने कहा कि अक्षय यादव का आचरण सदन के नियमों और चलन के तहत स्थापित मानकों और आचार का उल्लंघन है। सदस्य का यह आचरण उपयुक्त नहीं है और सदन की प्रतिष्ठता और मर्यादा के अनुरूप भी नहीं है। अध्यक्ष ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, और इसलिए मैं अक्षय यादव के आचरण पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य में ऐसे अव्यवस्थापूर्ण कार्य नहीं करने की चेतावनी देती हूं।