लोकसभा चुनाव के लिए, जानिये कब और कहां से अखिलेश यादव शुरू करेंगे प्रचार अभियान?
January 18, 2018
लखनऊ, अब समाजवादी पार्टी 2019 के लिए तैयारी कर रही है। 2019 में होने वाले आम लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रचार अभियान की योजना तैयार कर ली है और वह पहली चुनावी रैली करने जा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर, समाजवादी पार्टी बिजनौर से मिशन-2019 की शुरुआत करेगी।29 मई को अखिलेश यादव बिजनौर की धरती से मिशन-2019 का बिगुल फूंकेंगे। बिजनौर मे पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ मंडल की संयुक्त रैली को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के लिये पश्चिमी यूपी हमेशा से कमजोर रहा है। यहां पर समाजवादी पार्टी के पास कोई ठोस वोट बैंक बड़ी संख्या मे नही है। जिसके कारण मुस्लिम वोटर का भी प्रभावी साथ नही मिल पाता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार कमजोर क्षेत्रों पर खास तौर पर ध्यान दे रहें हैं।इसीलिये नये समीकरण बनाने के लिये सबसे पहले पश्चिमी यूपी को चुना है।
सपा को बड़ा झटका मुजफ्फरनगर दंगों के कारण लगा था। जिसके कारण लोकसभा चुनाव मे उसका जनाधार सिमट गया। मुजफ्फरनगर कांड का असर पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूरे प्रदेश पर पड़ा। नतीजा यह रहा कि यूपी मे सपा केवल पांच लोकसभा सीटों पर सिमट कर रह गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार कोई चूक नही चाहतें हैं और आम लोकसभा चुनाव पूरी गंभीरता से लड़ना चाहतें हैं। 29 मई की बिजनौर रैली के संबंध में बिजनौर जिला कार्यकारिणी को हाईकमान के निर्देश मिल चुके हैं। करीब चार महीने बाद होने वाली इस रैली के लिए अभी से सपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।