Breaking News

लोग सड़कों पर नहीं उतर रहे, तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है-आजम खान

azam-khan-759-620x400लखनऊ,  कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि लोग सड़कों पर नहीं उतर रहे, तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए आजम खान  ने कहा कि बादशाह ने जनता के नोटों को रद्दी के टुकड़ों में बदल डाला. खौफ का माहौल है जाने कब घर में रखे गहनों की जांच का फरमान आ जाए. लोग बेनेजुएला की तरह सड़कों पर नहीं उतर रहे तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है.’

उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने खजाने को गरीबों तक पहुंचाया है. आज मैं दावे के साथ कहता हूं कि जितना विकास का काम अखिलेश सरकार में हुआ उतना तो कोई विपक्षी दल का नेता सोचने की भी हिम्मत नहीं जुटा सकता. आजम ने कहा कि अतीत में बेतहासा विकास कार्य कराने वाले मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को भी जनता ने धूल चटा दी थी. हालांकि उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों की विकास के प्रति सोच भी बदली है और वे उसके महत्व को भी समझते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *