नयी दिल्ली, लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक लक्षद्वीप में न्यूनतम 16.33 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पहले चरण के सभी 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में मतदान के पहले चार घंटों (11 बजे तक) में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 21.82 प्रतिशत , अरुणाचल प्रदेश में 18.03, असम में 22.22, छत्तीसगढ़ में 28.12, जम्मू-कश्मीर में 22.60, लक्षद्वीप में 16.33, मध्य प्रदेश में 30.46, महाराष्ट्र में 19.17, मणिपुर में 27.64, मेघालय में 31.65, मिजोरम में 25.94, नगालैंड में 22.50, पुड्डुचेरी में 27.63 और राजस्थान में 22.51, सिक्किम में 21.20, तमिलनाडु में 23.72, त्रिपुरा में 33.28, उत्तर प्रदेश में 25.20, उत्तराखंड में 24.83, पश्चिम बंगाल 33.56 और बिहार में 20.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में कठुआ-उधमपुर में जहां बारिश के कारण मतदान की रफ्तार धीमी गति से चल रही है, वहीं तमिलनाडु में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कुछ खामी की रिपोर्ट सामने आयी है। मणिपुर में सुबह गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण कुछ समय के लिस मतदान प्रक्रिया बाधित रही। मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों पर गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक उपाय जैसे जल आदि की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अनेक मतदान केंद्रों पर सुबह के बाद मतदाताओं की कतार भी देखी गयीं। नक्सली प्रभावित बालाघाट में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
बाकी राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग जारी है और अभी तक कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
देश के 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। मतदाता चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों में पहुंच गये और लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी।
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं और उम्रदराज और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं।
पहले चरण में मताधिकार प्राप्त 16.63 करोड़ मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला तथा 11,371 उभयलिंगी मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले 35.67 लाख मतदाताओं ने वोट डालने के लिये पंजीकृत किया है। इसके अतिरिक्त 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं। पहले चरण में भाग्य अजमाने के लिये 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं।