कोलकाता, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में लोढ़ा समिति के निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा करेगा। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति (सीओए) ने सीएबी को इन सभी सिफारिशों को लागू करने के लिए एक मार्च तक का समय दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चार सदस्यीय समिति ने सभी राज्य संघों को लोढ़ा समिति की सिफारिशों को सख्ती से लागू करने की बात कही है। लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार, 70 वर्ष से अधिक आयु के, मंत्री पद या किसी सरकारी पद पर नियुक्त, किसी भी खेल इकाई में पदस्थ तथा लगातार नौ वर्षो से बीसीसीआई में नियुक्त या अदालत द्वारा किसी आपराधिक मामले में संलिप्तता का आरोपी व्यक्ति बीसीसीआई के पद के अयोग्य होगा। एक बयान में सीएबी ने कहा, कार्यकारी समिति सोमवार को चार बजे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक समिति से मिली रिपोर्ट पर चर्चा करेगा। इस अनुपालन रिपोर्ट से संबंधित विवरण को एक मार्च को पांच बजे प्रस्तुत किया जाएगा।