चेन्नई, 12 दिसंबर को चेन्नई में आए चक्रवाती तूफान वरदा से हुए नुकसान से बीमा कंपनियों को 200 करोड़ रुपये मूल्य के क्लेम मिले हैं। इस चक्रवाती तूफान की वजह से कारखानों, गोदामों, शिप और वाहनों, साइन बोर्ड, मोबाइल टावरों सहित बिजली परियोजनाओं को खासा नुकसान पहुंचा था। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के एक अधिकारी ने बताया इस तूफान की वजह से कंपनी को कम से कम 50 करोड़ का क्लेम प्राप्त हुआ है।
निजी और सरकारी बीमा कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अपने बीमा धारकों से उनको हुए नुकसान की जानकारी मिलना शुरू हो गई है। क्लेम की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गयी है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने बताया कि उसे 150 करोड़ रुपये का क्लेम प्राप्त हुआ है, जो एक अनुमानित आंकलन है। सर्वे के बाद नुकसान कम भी हो सकता है। इसी तरह निजी इंश्योरेंस कंपनी रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी को भी अभी तक 120 क्लेम मिले हैं। लेकिन अभी तक वास्तविक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल चेन्नई में आई बाढ़ से लगभग 4800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इससे पुर्नबीमा के दौरान प्रीमियम राशि बढ़ गयी थी।