वाडा ने ब्राजील की मान्यता रद्द की

 रियो डी जनेरियो,  विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी  ने ब्राजील डोपिंग निरोधी एजेंसी की मान्यता रद्द कर दी है। वाडा ने कहा है कि उसने ब्राजील द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर यह कदम उठाया है। ब्राजील के अलावा अजरबैजान और इंडोनेशिया को भी वाडा ने उस सूची से हटा दिया है, जो वाडा के दायरे में आते हैं। ब्राजील में डोपिंग मामलों की देखरेख राज्य स्तरीय ट्रायब्यूनल्स में होता है। इससे हमेशा गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है। बीते सप्ताह वाडा ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें रियो में अगस्त में हुए ओलम्पिक खेलों के दौरान बड़े पैमाने पर डोपिंग प्रणाली में गड़बड़ी की बात कही गई हैष।

Related Articles

Back to top button