काबुल, अफगानिस्तान में जलालाबाद स्थित पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर रविवार की देर रात हुए शक्तिशाली अत्याधुनिक विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गये। दूतावास के सभी कर्मचारी हालांकि सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डा. मोहम्मद फैसल ने सोमवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अफगानिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को वाणिज्य दूतावास कर्मियों तथा परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
इस घटना में घायल लोगों में एक पुलिसकर्मी और दो आवेदक शामिल हैं। घायलों काे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा से प्रभावित नांगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में हाल के दिनों में हिंसक हमले की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।