नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किये जाने के बाद इसकी अंग्रेजी और हिन्दी प्रति उच्च सदन राज्यसभा में रखी।
लोकसभा में बजट पेश किये जाने के एक घंटे बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई।
सभापति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में उप सभापति हरिवंश ने कार्यवाही का संचालन किया। श्रीमती सीतारमण ने विपक्षी सदस्यों के शोर गुल के बीच बजट और राजकोषीय नीति वक्तव्य की प्रति सदन में रखी।
इससे पहले श्री हरिवंश ने सदन के सदस्यों वी विज्येन्द्र प्रसाद, अजीत कुमार भुईयां , परिमल नथवानी और संत बलबीर सिंह को सदन की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
बजट की प्रति सदन में रखे जाने के बाद उप सभापति ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।