विदेशी मुद्रा भंडार 1.62 अरब बढ़कर नये रिकार्ड पर….
August 18, 2019
मुंबई, देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटने के बाद नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.62 अरब डालर की लंबी छलांग लगाकर 430.572 अरब डालर पर पहुंच गया ।
इससे पहले दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 69.72 अरब डालर घटकर यह 428.95 अरब डालर और 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 72.71 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 429.65 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक के 16 अगस्त को जारी आँकड़ों के अनुसार, 09 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.52 करोड़ डालर बढ़कर करोड़ डॉलर 398.739 अरब डॉलर पर पहुंच गई ।
इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.591 अरब डालर की छलांग के साथ 26.754 अरब डॉलर के बराबर पहुंच गया । आलोच्य सप्ताह में रिजर्व बैंक के पास आरक्षित निधि 70 लाख डॉलर बढ़कर 3.636 अरब डॉलर पर हो गई जबकि विशेष आहरण अधिकार 67 लाख डॉलर बढ़कर 1.441 अरब डॉलर का हो गया।