Breaking News

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, लोकसभा में कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों की हिंडनबर्ग के मुद्दे पर चर्चा की माँग को लेकर हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही विशेष दीर्घा में बैठे ज़ाम्बिया के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने जैसे ही प्रश्नकाल के लिए सदस्य का नाम पुकारा, विपक्षी सदस्य हिंडनबर्ग के मुद्दे पर चर्चा की माँग को लेकर हंगामा करने लगे।

अध्यक्ष हंगामे के बीच में बार-बार सदस्यों से सदन चलने देने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है, इसे चलने दें। उन्होंने सभी से अपने-अपने स्थान पर बैठने का आग्रह किया लेकिन हंगामा नहीं रुका जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com