Breaking News

विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी में तीन की मौत, दो घायल

मनीला, फिलीपींस में मेट्रो मनीला के एक विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

मेट्रो मनीला विकास प्राधिकरण ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि गोलीबारी की घटना स्थानीय समय के अनुसार करीब तीन बजे क्यूज़ोन सिटी में एटेनियो डी मनीला विश्वविद्यालय के गेट पर हुई।

फिलीपीन नेशनल पुलिस ने कहा कि गोलीबारी करने वाले व्यक्ति ने एक कार को कब्जे मे लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। राष्ट्रीय जांच ब्यूरो के एजेंटों को पीड़ितों और स्कूल प्रशासन की मदद और जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अलेक्जेंडर गेसमुंडो को रविवार दोपहर को लॉ स्कूल के स्नातक समारोह में शामिल होना था, इस कार्यक्रम को गोलीबारी की घटना के बाद रद्द कर दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के प्रवक्ता ब्रायन होसाका ने कहा कि गोलीबारी की घटना के समय गेसमुंडो रास्ते में थे और इस घटना की सूचना के बाद उन्हें वापस लौट जाने की सलाह दी गयी।