विश्व एथलेटिक्स फाइनल में भारत की मिक्स्ड रिले टीम 7वें स्थान पर
News85WebSeptember 30, 2019
दोहा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल करने के बाद भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में सातवां स्थान मिला।
भारत की मिक्स्ड रिले टीम ने चार गुणा 400 मीटर रिले के फाइनल में 3 मिनट 15.77 सेकेंड का समय निकाला। भारतीय टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह शामिल थे।
भारतीय टीम ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें आठ टीमों में सातवें स्थान से आगे नहीं ले जा सका।