Breaking News

वेस्टइंडीज पर दबदबा बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम

teamविजयवाड़ा,  विश्व टी20 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने के लिये तैयार भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से शुरू होने वाली वनडे और टी20 मैचों की श्रृंखला में यदि अपना दबदबा बरकरार रखना है तो उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम अगले महीने थाईलैंड में होने वाले एशिया कप टी20 से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और फिर इसके बाद तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई मिताली राज करेंगी लेकिन टी20 में कमान आलराउंडर हरमनप्रीत कौर संभालेंगी।

इन दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मैचों से आईसीसी महिला चैंपियनशिप की अंकतालिका में टीम के खाते में अंक जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज अभी तीसरे स्थान पर हैं और वह विश्व कप 2017 के लिये अपना स्वत: क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा जबकि अभी छठे स्थान पर काबिज भारत अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगा। भारत ने इस साल वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेली थी जिसमें उसने होबार्ट में आखिरी मैच जीता था। इसके बाद उसने श्रीलंका को तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराया था। जहां तक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय रिकार्ड की बात है तो दोनों टीमों के बीच अब तक जो 18 वनडे खेले गये हैं उनमें से भारत ने 14 में जीत दर्ज की। मिताली राज की टीम अपने इस रिकार्ड को आगे बरकरार रखने की कोशिश करेगी। जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *