Breaking News

वैलेंटाइन डे पर रोपोसो का नया फीचर

नयी दिल्ली , लघु वीडियो प्लेटफॉर्म रोपोसो ने वैलेंटाइन डे को एक नए अंदाज में मनाने की योजना बना रहे युगलों के लिए नये फीचर लाँच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उसके यूज़र को दो नए वीडियो फिल्टर मिलेंगे जिनके साथ वे गाने और डांस के वीडियो बना सकते हैं और अपने प्रियजनों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

उसने कहा कि दोनों फिल्टर यूज़रों के रचनात्मक पक्ष को बढ़ावा देंगे और उससे यूज़र बॉलीवुड के रोमांटिक धुनों पर वीडियो बना सकेंगे। रोपोसो ऐप पर कैमरा बटन पर क्लिक करने पर नए फ़िल्टर उपलब्ध होंगे।