नई दिल्ली, दुनिया भर के नागरिकों में हानिकारक बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों और कीड़े-मकौड़ों पर नियंत्रण के लिए जागरूक करने तथा पेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के महत्व को समझाने के वैश्विक पहल के तहत इंडियन पेस्ट कंट्रोल एसोसिएशन ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों से हाथ मिलाया है। इन संगठनों में नेशनल पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन , फेडरेशन ऑफ एशियन एंड ओसेनिया पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन , चाइनीज पेस्ट कंट्रोल एसोसिएशन और कन्फेडरेशन ऑफ यूरोपियन पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन शामिल हैं। इसके लिए दुनिया भर में जून में वल्र्ड पेस्ट डे मनाया जाता है।
अमित शाह के गांधीजी को चतुर बनिया कहने पर, क्या कहा मोरारी बापू ने…
इसका मुख्य उद्देश्य सभी भागीदारों, दुनिया भर के देशों के नागरिकों, वहां की सरकारों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच पेस्ट कंट्रोल के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना है। लोगों के लिए पेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की अहमियत समझने के साथ-साथ यह समझना भी बहुत जरूरी है कि कैसे इस सर्विस का प्रयोग कर घरों, दफ्तरों और पूरे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।
सीएम योगी, गोरखनाथ मन्दिर में, योग प्रशिक्षण शिविर का करेंगे उद्घाटन-डाॅ0 चन्द्रजीत यादव
हाल ही में जीका वायरस से संक्रमण का मामला सामने आने और बारिश का मौसम नजदीक होने से व्यावसायिक पेस्ट कंट्रोल सर्विस अब जरूरत बन गई है। आईपीसीए के अध्यक्ष राजू पारुलकर ने कहा, विश्व के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की ओर से वल्र्ड पेस्ट डे एक महत्वपूर्ण ग्लोबल पहल है, जिसके तहत दुनिया भर के देशों के नागिरकों में पेस्ट संबंधी मुद्दों के प्रबंधन के लिए जागरूकता उत्पन्न की जाएगी और उन्हें पेस्ट कंट्रोल की अहमियत के बार में समझाया जाएगा।
अखिलेश यादव की तस्वीर वाले बैग, गुजरात सरकार ने बांटे, जांच के आदेश
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर की गई यह पहल राष्ट्रीय महत्व रखती है। हानिकारक और बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों के प्रभाव से मुक्त भारत, एक बेहतर भारत। आईपीसीए और उसके सदस्यों ने इस वैश्विक पहल का समर्थन इसलिए किया है क्योंकि यह हानिकारक मच्छरों और चूहे, गिलहरी जैसे कुतरने वाले जीवों से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जन जागरूकता उत्पन्न करने का एक मंच मुहैया कराता है।
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के स्वास्थ्य में, तेजी से सुधार, लौटेंगे स्वदेश
आईपीसीए भारत में प्रोफेशनल पेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों का गौरलाभप्रद व्यापारिक संगठन है। इसकी स्थापना 1967 में हुई थी। प्रफेशनल पेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज का यह प्रमुख संगठन है, जिसके देश भर में 300 से ज्यादा सदस्य है।
योगी मंत्रिमंडल ने दी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, जानिये क्या हैं आपके फायदे के ?
यूपी मे एक हजार डाक्टरों की होगी भर्ती, जानिये कैसे ?