विज्क आन जी (नीदरलैंड्स), भारत के अग्रणी शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर पी. हरिकृष्णा ने शनिवार को टाटा स्टील टूर्नामेंट में अपना आठवां स्थान बरकरा रखा है। हरिकृष्णा का हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के खिलाफ खेला गया मैच ड्रॉ रहा। विश्व के 11वीं वरीयता प्राप्त हरिकृष्णा ने इस मैच से आधा अंक हासिल किया और अब उनके खाते में छह अंक हो गए हैं। इस कारण वह आठवें स्थान पर बने रहने में सक्षम हुए हैं।
हरिकृष्णा ने सफेद मोहरों के साथ खेल की शुरुआत की। हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं थी, वहीं रिचर्ड की गलती का भी वह फायदा नहीं उठा सके और इस कारण यह मैच ड्रॉ हो गया। अपने मैच के बाद हरिकृष्णा ने कहा, मैंने नौंवी चाल में बड़ी गलती की थी और इस कारण मुझे लंबे समय तक स्वयं को बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ी, लेकिन बाद में रिचर्ड ने अपनी गलती से मुझे एक मौका दिया। हालांकि, मैं उसका फायदा नहीं उठा पाया और मुकाबला ड्रॉ हो गया। इस टूर्नामेंट में अब तक हरिकृष्णा ने एक मुकाबला जीता है, जबकि उनके 10 मैच ड्रॉ रहे और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के अंतिम दौर में हरिकृष्ण का सामना नीदरलैंड्स के ग्रैंडमास्टर लोएक वान वेले से होगा।