Breaking News

शादियों का सीजन और सोना हुआ इतना सस्ता….

नई दिल्ली, सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच जौहरियों की नरम मांग से यहां दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 150 रुपए टूटकर 32,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार हालांकि चांदी की कीमत 37,700 रुपए किलो पर स्थिर बनी रही।  बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले तथा विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण सोने के भाव पर दबाव रहा।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का मूल्य कम यानी 1,270.60 डालर प्रति औंस था। वहीं चादी की कीमत 14.70 डालर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही।