Breaking News

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को संजय लीला भंसाली ने ये क्या कह दिया

 

मुंबई, एक सफल निर्माता, उद्यमी, इंटीरियर डिजाइनर, तीन बच्चों की मां और अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का कहना है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली उनके काम से बहुत प्रभावित हैं और उन्होंने उनसे  फिल्म का सेट डिजाइन करने और कला निर्देशक बनने का आग्रह किया है।

गौरी ने  ट्विटर के जरिए अपने डिजाइन स्टोर में शाहरुख और भंसाली के साथ की तस्वीर साझा की। गौरी ने तस्वीर के साथ लिखा, जीकेडी स्टोर आने के लिए आपका धन्यवाद संजय। मेरे लिए सेट डिजाइनिंग में उतरने या कला निर्देशक बनने के आपके विचार ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है।

एक और तस्वीर में तीनों हस्तियां कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। गौरी ने तस्वीर के साथ लिखा, गौरी खान डिजाइन्स को सराहने के लिए आपका धन्यवाद संजय..आप से सच्ची तारीफ मिली। शाहरुख ने 2002 में भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास में काम किया था।