शाहरुख खान के हमशक्ल प्रशांत वालदे ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर की खास बातचीत

मुंबई, शाहरुख खान के हमशक्ल और कई फिल्मों में उनके बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके प्रशांत वालदे हाल ही में मनीष पॉल के लोकप्रिय पॉडकास्ट में बतौर मेहमान शामिल हुए।

इस दिलचस्प बातचीत में प्रशांत ने अपने यादगार सफर के कई किस्से साझा किए,जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ के लिए ऑडिशन दिया और सुपरस्टार शाहरुख खान से पहली बार मुलाकात कैसे हुई।

जब मनीष ने पूछा कि ये सब कैसे शुरू हुआ, तो प्रशांत ने कहा,जूही चावला जी के साथ एक ऐड फिल्म करने के बाद मैं थोड़ा फेमस हो गया था, लोग मुझे कहने लगे थे कि जूनियर शाहरुख खान आ गया है। एक दिन डुप्लिकेट धरम जी ने मुझे ‘ओम शांति ओम’ के ऑडिशन के लिए भेजा।

प्रशांत ने आगे बताते हुए कहा, “जब मैं मेकअप रूम में था, तो एक असिस्टेंट आया और कहा कि फराह मैम बुला रही हैं। जब मैं वॉक कर रहा था तो हर कोई मुझे देखकर शाहरुख खान समझ बैठा। मैं अंदर गया, फराह मैम कॉल पर थीं, उन्होंने मुझे देखा और हैरानी से शाहरुख खान से मजाक में कहा ‘तुम्हें यहां आने की ज़रूरत नहीं है, शाहरुख पहले ही आ गया है।’”

प्रशांत ने शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बताया,‘ओम शांति ओम’ के मेन असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे बुलाया और कहा कि सर बुला रहे हैं। उन्होंने मुझे शाहरुख सर से मिलवाया। मैंने शाहरुख सर को अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं एक डांस कोरियोग्राफर हूं। वहीं से यह सफर शुरू हुआ जो अब तक जारी है।

Related Articles

Back to top button