शाह की मौजूदगी में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति पांच नेता गिरफ्तार
September 7, 2016
सूरत, गुजरात के दक्षिणी महानगर सूरत में सत्तारूढ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित पाटीदार समुदाय के सम्मान समारोह के एक दिन पूर्व पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी (पास) के पांच प्रमुख नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया। पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने बताया कि पास के प्रवक्ता वरूण पटेल और सौराष्ट्र के संयोजक ललित वसोया समेत संगठन के पांच लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत मे लिया गया है क्योंकि उनकी ओर से गड़बड़ी पैदा करने की आशंका है। गौरतलब है कि यहां वाराछा विस्तार में प्रस्तावित उक्त समारोह का पास विरोध कर रहा है। इस समारोह में पाटीदार समुदाय की ओर से शाह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जाएगा। समझा जाता है कि एहतियात के तौर पर हिरासत में लिए गए उक्त नेताओं को मंगलवार को भाजपा के कार्यक्रम के बाद ही रिहा किया जाएगा अथवा उन्हे जिला बदर कर दिया जाएगा।