Breaking News

शिवपाल ने दिए यूपी में महागठबंधन के संकेत

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं कि विधानसभा चुनाव-2017 के लिए यूपी में महागठबंधन बन सकता है.
बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली जीत के बाद यूपी में नए राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के बाद भी अपनी सत्ता बरकरार रखने का सपना देख रही समाजवादी पार्टी ने भी महागठबंधन की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्र बताते हैं कि अगले महीने तक कई दल गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं. सपा ने राज्य में समाजवादी विचारधारा की पार्टियों को एकजुट करना शुरू कर दिया है

सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह का कहना है कि उप्र में भी बिहार की तर्ज पर महागठबंधन का प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2017 के लिए हम समाजवादी विचारधारा वाली सभी धर्मनिर्पेक्ष दलों को अपने साथ जोड़कर ‘समाजवादी परिवार’ बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि हम बिहार में सिर्फ 50 सीटों पर चुनाव लड़े थे. हमें तैयारी के लिए समय भी कम मिला, लेकिन फिर भी वोट मिले. बिहार चुनाव के नतीजों से सपा को यह संदेश भी मिल गया है कि उसकी भाजपा से किसी भी तरह की नजदीकी पार्टी के लिए घातक है. इसलिए सपा ऐसे दलों को अपने गठबंधन में जोड़ने की तैयारी कर रही है जिससे मोदी और भाजपा से लड़ने का संदेश जनता के बीच जाए. साथ ही अखिलेश राज में किए गए विकास कार्यो को भी सपा भुनाएगी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com