लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज सूबे में अखिलेश सरकार की फिल्म नीति की सराहना करते हुये कहा कि नयी नीति से फिल्म उद्योग को बढावा मिलने के साथ पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है।
मां कैलादेवी फिल्मस के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म श्श्बाबरी मस्जिदश्श् का शुभारम्भ करते हुये यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने नई फिल्म नीति लागू कर प्रदेश में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया है जिससे अभिनय के क्षेत्र में जुडे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा देश व प्रदेश के वासी यहां की संस्कृतिए सभ्यता तथा पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक से अधिक जान सकेंगे।
शिवपाल सिंहयादव ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य समाज में आपसी भाई-चारा व सदभावना को बढावा देना है। उन्होने कहा कि कलाकार अपने जीवन में बहुत संघर्ष करता है उसी तरह राजनीति में भी बहुत संघर्ष करना पडता है। राजनीति भी समाज सेवा का एक अभिन्न अंग है।
फिल्म श्श्बाबरी मस्जिदश्श् में मुख्य भूमिका में खिशारी लाल यादव व काजल रागवानी हैं तथा इनके अतिरिक्त त्रिषा खानए अवधेश मिश्राए अनारा गुप्ताए बृजेश त्रिपाठीए रितु पाण्डेय व केण् केण् गोस्वामी भी अभिनय कर रहें हैं। फिल्म के निर्देशक श्री देवेन्द्र पाण्डेयए निर्माता धीरेन्द्र चौबे हैं।