शिवसेना ने लगाये भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं पर गंभीर आरोप

shiv-senaमुंबई,  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने  भाजपा पर निशाना साधने के लिए भाजपा के दिवंगत अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण से जुड़ा वर्ष 2001 का रिश्वत मुद्दा उठाया। दरअसल भाजपा ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनावों में पारदर्शिता को मुख्य विषय बनाया है।

उपनगर भांडुप में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, जिस पार्टी का अध्यक्ष रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया उसे शिवसेना से शासन में पारदर्शिता की मांग नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगारू लक्ष्मण का रिश्वत लेना अपारदर्शी शासन का केवल एक मामला भर नहीं है। गौरतलब है कि एक स्टिंग ऑपरेशन में लक्ष्मण एक रक्षा सौदे को आगे बढ़ाने के लिए कथित तौर पर एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे पर पकड़े गये थे। अप्रैल 2012 में सीबीआई अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए चार साल की सजा सुनाई थी। उनका मार्च 2014 में हैदराबाद में निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button