मुंबई, टाटा स्टील, रिलायंस , स्टेट बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , मारूति और बजाज फाइनेंस सहित विभिन्न समूहों की कंपनियों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर सोमवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रख दिया और अब तक सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के दौरान अब तक रिकार्ड स्तर 56734.29 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी16881.35 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।
205 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 56329.25 अंक पर खुला। खुलते ही यह 56309.86 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 56734.29 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। अभी यह 567.02 अंकों की बढ़त के साथ 56691.74 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी 70 अंकों की तेजी लेकर 16775.85 अंक पर खुला। इसके तुरंत बाद यह 16764.85 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन फिर से लिवाली होने के बल पर यह अब तक रिकार्ड स्तर 16881.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अभी यह 161.15 अंकों की बढ़त के साथ 16866.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।