मुंबई, वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आज लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में गिरावट का रूख बना रहा और इस दौरान शेयर बाजार आधी फीसद उतर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 326.23 अंक उतरकर 58962.12 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.75 अंक गिरकर 17303.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली हुयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.60 प्रतिशत चढ़कर 24157.96 अंक पर और स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत बढ़कर 27341.14 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल अधिकांश प्रमुख समूहों में गिरावट देखी गयी जिसमें धातु 2.37 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.42 प्रतिशत, एनर्जी 1.35 प्रतिशत, टेक 0.87 प्रतिशत, आईटी 0.83 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बढ़त में रहने वालों में रियलटी 1.20 प्रतिशत, पावर 0.90 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.82 प्रतिशत और ऑटो 0.52 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में शामिल 3590 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1727 बढ़त में और 1725 गिरावट में रहे जबकि 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.79 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.08 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.02 प्रतिशत की बढ़त में रहा।बीएसई का सेंसेक्स 58 अंकों की बढ़त के साथ 59346.61 अंक पर खुला। सत्र के दौरान शुरूआत में ही यह 59483.72 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली शुरू होने से यह 58795.97 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 59288.35 अंक की तुलना में 326.23 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत टूटकर 58962.12 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 20 लाल निशान में जबकि 10 हरे निशान में रही।
एनएसई का निफ्टी नौ अंकों की गिरावट के साथ 17383.25 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17440.45 अंक के उच्चतम और 17255.20 अंक के निचले अंक के बीच रहा। अंत मेें यह पिछले दिवस के 17392.70 अंक की तुलना में 88.75 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत टूटकर 17303.95 अंक पर रहा।
इस दौरान निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 33 लाल निशान में जबकि 17 हरे निशान में रही।