Breaking News

श्वेता त्रिपाठी ने की अपने पहले प्रोडक्शन की घोषणा, बनाएंगी एक समलैंगिक लव स्टोरी

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अपने पहले प्रोडक्शन की घोषणा कर दी है। श्वेता त्रिपाठी अब प्रोड्यूसर के रूप में अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत चार रोमांचक प्रोजेक्ट्स बनने वाले हैं, जो अलग-अलग शैलियों को दर्शाएंगे। इनमें से उनका पहला प्रोडक्शन एक समलैंगिक लव स्टोरी है, जो दो महिलाओं की प्रेम कहानी को दर्शाएगा। इस फिल्म से श्वेता पहले एक एक्टर के रूप में जुड़ी थीं, लेकिन बाद में इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया। एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने वाली यह फिल्म उनके लिए एक बेहद व्यक्तिगत और खास प्रोजेक्ट है।

अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, जब मुझे यह स्क्रिप्ट एक कलाकार के रूप में ऑफर हुई, तो मैं तुरंत इसकी ईमानदारी, संवेदनशीलता और प्रेम की खूबसूरत अभिव्यक्ति से जुड़ गई। जैसे-जैसे मैंने इसे समझा, मुझे महसूस हुआ कि इस कहानी को सही तरीके से कहने की ज़रूरत है। तभी मैंने इसे प्रोड्यूस करने का निर्णय लिया। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रेम, पहचान और खुद को स्वीकार करने की हिम्मत का जश्न है। बतौर प्रोड्यूसर मुझे अब अपनी पसंदीदा कहानियां कहने की आज़ादी है, और इससे बेहतर शुरुआत मैं नहीं मांग सकती थी।

इस क्वीर रोमांस के अलावा, श्वेता के प्रोडक्शन हाउस में एक हॉरर फिल्म, एक ड्रामा और एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी शामिल हैं। इसके अलावा, श्वेता बच्चों की कहानियों को भी प्रोड्यूस करने की इच्छुक हैं, क्योंकि यह एक ऐसा जॉनर है जो उनके दिल के बेहद करीब है। उनका मानना है कि हम जिन फिल्मों को देखकर बड़े होते हैं, वे हमें गहराई से प्रभावित करती हैं, और वह ऐसी कहानियां बनाना चाहती हैं जो छोटे दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ें।

श्वेता ने कहा,बचपन में देखी गई फिल्मों ने मेरी सोच और व्यक्तित्व को बहुत प्रभावित किया है। वे हमें सहानुभूति, जिज्ञासा और हिम्मत सिखाती हैं, जो ज़िंदगीभर हमारे साथ रहती हैं। एक प्रोड्यूसर के रूप में, मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहती हूं जो केवल मनोरंजन न करें, बल्कि अगली पीढ़ी को प्रेरित भी करें।