नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में जन प्रतिनिधियों के योगदान को मंगलवार को रखांकित किया और कहा कि आज जम्मू-कश्मीर शांति में है और हर क्षेत्र विकास कर रहा है।
पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में राज्य सभा और लोक सभा के सदस्यों के विशेष रूप से आयोजित संयुक्त अधिवेशन में प्रधानमंत्री ने बड़े गर्व के साथ रेखांकित किया कि हमारे पूर्वजों द्वारा हमें प्रदान किया गया संविधान अब जम्मू-कश्मीर में लागू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और यहां के लोग अब अवसरों को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते।”
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर राज्य के पुनर्गठन के संकल्पों को संसद ने 05 अगस्त 2019 को मंजूरी दी गयी थी।