सऊदी अरब में फंसे भारतीय कामगारों को सऊदी सरकार अपने खर्च पर भेजेगी भारत

Sushma_Swaraj_523898fनई दिल्ली,  सऊदी अरब में फंसे भारतीय कामगारों के लिए राहतभरी खबर है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में बताया कि सऊदी अरब के किंग ने खुद इस मामले में दखल देते हुए दो दिनों के अंदर इस मामले को सुलझाने के लिए कहा है। सऊदी प्रशासन ने कैंपों में रह रहे भारतीय कामगारों को मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जो भारतीय स्वदेश जाना चाहेंगे उन्हें सऊदी सरकार अपने खर्च पर भारत भेजेगी। सऊदी प्रशासन ने इस बात के आदेश दिए हैं कि दूसरी कंपनियां अगर भारतीय कामगारों को काम पर रखना चाहती हैं तो वो ऐसा कर सकती है। सऊदी सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ये खुशी की बात है।

Related Articles

Back to top button