छपरा, बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चंदीला गांव के समीप पिकअप वैन और कार के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद नौशाद (30) की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।