सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने के चलते कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कार सवार लोग कल रात सतना से कटनी जा रहे थे, तथी मैहर थाना क्षेत्र के जीत नगर के समीप उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। हादसे मे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सत्यम उपाध्याय (40), मेनका उपाध्याय (35), इशानी (10) और स्नेह (08) के रुप में हुयी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button