लखनऊ, उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। वर्तमान में पांच बार विधायक और मंत्री रह चुके डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर से विधायक कमाल यूसुफ मलिक ने सपा छोड़कर समर्थकों के साथ बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने बसपा मुखिया मायावती से मुलाकात भी की. उनके बेटे इरफ़ान मलिक को बस्ती मंडल का जोनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.
इस बार सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण युसुफ ने पार्टी बदल दिया है.इस बार वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.पिछले चुनाव में भी उन्होंने पीस पार्टी को ज्वॉइन किया था. इसके बाद सपा सरकार बनने के बाद वह लगातार सपा के संपर्क में थे. कहा जा रहा है कि युसुफ डुमरियागंज से बसपा प्रत्याशी सैयदा खातून को जिताने के लिए जुटेंगे. बता दें कि मलिक, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे के करीबी लोगों में से गिने जाते हैं.