रामपुर/नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को हृदयरोग की समस्या होने पर दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनके हृदय की धमनियों में रुकावट होने का पता चलने पर स्टंट डाला गया।
आजम खान के परिजनों ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामपुर में दो दिन पहले उन्हें सीने में दर्द होने पर दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने सभी जरूरी परीक्षण कर धमनियों में रुकावट होने का पता चलने पर स्टंट डाला। गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता डा अजय कुमार ने बताया कि आजम खान की तबियत अब स्थिर है। उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।
गौरतलब है कि रामपुर शहर से सपा विधायक आजम खान की तबियत सोमवार को अचानक नासाज़ हो गई थी। उनके परिजनों ने बताया कि दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनकी एंजियोग्राफी कराने पर हृदय की धमनियों में रुकावट होने का पता चला। धमनियों की रुकावट दूर करने के लिये ‘हार्ट स्टंट’ डाला गया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सफल रही। स्वास्थ्य लाभ होने पर जल्द ही आजम खान की अस्पताल से छुट्टी होने की संभावना है।