Breaking News

सब जूनियर महिला हॉकी में हिस्सा लेंगे 700 से अधिक प्रतिभागी

hockyचेन्नई,  तमिलनाडु के रामनाथपुरम में बुधवार से सातवीं सब जूनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो रहा है जिसमें 700 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। टूर्नामेंट का आगाज चार जनवरी से बी डिवीजन के मैचों से होगा जो 13 जनवरी तक चलेंगे जबकि ए डिवीजन के मैच 11 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक आयोजित होंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एसडीएटी वेलुमानिकम सिथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस वार्षिक टूर्नामेंट में देश भी के युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें ए तथा बी डिवीजन दोनों में 20-20 टीमें शामिल होंगी।

ए डिवीजन में टीमें चार पूल में बंटी होंगी और हर पूल में पांच-पांच टीमें होंगी। ए डिवीजन में गत चैंपियन भारतीय खेल प्राधिकरण, गत उपविजेता हॉकी पंजाब, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, यूनिट ऑफ तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगपुर ओड़िशा, बिहार, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पटियाला, मिजोरम, बंगाल हॉकी संघ, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की टीमें शामिल हैं। बी डिवीजन भी चार पूलों में बंटा होगा और हर पूल में पांच-पांच टीमें होंगी।

इसमें असम, सिटीजन हॉकी इलेवन, द मुंबई हॉकी संघ लिमिटेड, मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स संघ, जम्मू कश्मीर,स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ गुजरात-हॉकी अकादमी, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, पुड्डुचेरी, भोपाल, गोवा, दादर एंड नागर हवेली हॉकी संघ,विदर्भ हॉकी संघ, केरल, हिमाचल, कुर्ग, मध्य भारत, तेलंगाना की टीमें हैं। हॉकी इंडिया की अध्यक्ष मरियम्मा कोशी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं टूर्नामेंट की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हूं। टूर्नामेंट में देश भर के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से भविष्य के लिए अच्छे खिलाड़ियों की पहचान की जा सकेगी और उन्हें आगे आने में मदद मिलेगी। मुझे पूरी उम्मीद है टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में बहुत से भविष्य के स्टार होंगे और राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *