समाजवादी पार्टी चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार-शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि पार्टी चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव 23 नवम्बर से गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश के सभी मंडलों में रैलियां आयोजित की जायेंगी। सपा चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है।
शिवपाल सिंह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। उन्होंने कहा कि काले धन की समस्या से पूरा देश परेशान हैए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने से पूरे देश की जनता दुखी है। जिला सहकारी बैंकों में नोटों के जमा करने व निकालने पर रोक लगाने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता बेहद दुखी है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी सहकारी बैंकों में 500 व 1000 के जमा करने व निकालने पर रोक लगाकर दोहरी नीति अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हरियाणा में सहकारी बैंकों को काम करने की छूट दे रखी है लेकिन उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंकों के काम करने पर रोक लगाकर प्रदेश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। प्रदेश की जनता इस बार के चुनाव में श्री मोदी को सबक सिखाकर बदला लेगी।





