समाजवादी पार्टी ने दो घोषित प्रत्याशियों काे बदला

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो घोषित प्रत्याशियों काे बदल दिया है।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व घोषित प्रत्याशी अब्दुल्ला राणा के स्थान पर अब मुकेश चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा जालौन जिले की माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व घोषित प्रत्याशी आर पी निरंजन के स्थान पर लाखन कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।